बस्तर

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में था सक्रिय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट, आगजनी, मार्ग अवरुद्ध, पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटनाओं में शामिल 5 लाख के ईनामी 1 नक्सल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली कलमू जोगा तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय था। नक्सली आरोपी थाना किस्टाराम अन्तर्गत ग्राम पुटूटेपाड़ का निवासी है।
कलमू जोगा पर जिला भद्रादी कोत्तागुड़म (तेलंगाना ) के थाना भद्राचलम शहर के अपराध क्रमांक 372/2020 धारा 143, 148, 120 (बी), 121 (ए), 419, 199, 471, 149 भादवि, 5, 6 विस्फोटक अधिनियम 10, 13, 18, 20 वि.वि.क्रि.क.नि. अधिनियम में नक्सली आरापी कलमू जोगा उर्फ संदीप उर्फ रमेश उर्फ कारम भीमराजू पिता सुक्का उर्फ सुकूड़ा उर्फ हिड़मा ( 08 वी प्लाटून का पी. पी. सी. एम / ए.सी.एम, ईनामी 5 लाख छ0ग0 शासन द्वारा ) उम्र 26 वर्ष जाति कोया निवासी ग्राम पुटूटेपाड़ थाना किस्टाराम, जिला सुकमा (छ0ग0 ) को तेलंगाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कलमू जोगा तेलंगाना - छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत् था, जिसके विरूद्ध थाना किस्टाराम में अपराध क्रमांक (01) 14/17 धारा 147, 148, 149, 323, 332, 341, 395, 435, 186, 506 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, ( 02 ) 07/18 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 396, 120 (बी), 427, 332, 333 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 5 वि.प. अधि., 38 39 (1) क (द्ब) (द्बद्ब) वि.वि.क्रि.क.नि. अधि., (03) 04/20 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120 (बी) भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 वि.प.अधि. 38, 39 (1) (2) वि.वि. क्रि. नि. अधि., (04) 10 / 20 धारा 147, 148, 149, 431 भादवि ए 25, 27 आर्म्स एक्ट 38 (1), 39 वि. वि.क्रि.नि. अधि., (05). 12/20 धारा 147, 148, 149, 307, 427, 431 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, 38 ( 1 ), 39 वि.वि. क्रि.नि. अधि0 का अपराध पंजीबद्ध है।
उसे प्रोडेक्शन वारंट लेकर थाना किस्टाराम द्वारा न्यायालय दन्तेवाड़ा से अनुमति पश्चात 15 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।