बस्तर

स्कूलों में बच्चों ने मनाया बाल दिवस
15-Nov-2021 6:01 PM
स्कूलों में बच्चों ने मनाया बाल दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 नवम्बर।
बस्तर ब्लॉक के संकुल केंद्र एकटागुड़ा की आश्रित शालाओं में पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान प्राथमिक शाला महुपाल, बरई , एकटागुड़ा, टाकरागुड़ा में स्कूली बच्चों ने पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर बस्तर की परम्परागत गीतों के साथ नृत्य किया। वंही इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। माध्यमिक शाला परचनपाल, माध्यमिक शाला टाकरागुड़ा एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ बच्चों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भाषण भी दिए। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रधान पाठक, बामदेव अश्वनी, बलराम नागेश, राममणि गोयल,परमानन्द जोशी, दीप्तिमनी नेताम, श्रीमती प्रवीणा पाल, ज्योति साहू सावित्री तिवारी, कामना राव, प्रिया ठाकुर,शांति बघेल, मनीषा बघेल, जयश्री नेताम, अनिता ध्रुव ,देवाश्री कौशिक सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट