बस्तर

3 जगहों से 12 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त
06-Nov-2021 9:33 PM
3 जगहों से 12 जुआरी पकड़ाए, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 नवंबर।
परपा पुलिस ने दीपावली के दिन अलग-अलग जगहों से 12 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से 23 हजार रुपए नगद के साथ ही ताशपत्ती भी जब्त किया गया।

परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि मुखबिर से ग्राम नेगीगुड़ा आश्रम के पास जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा, जहां से 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास से 8500 रुपये नगद बरामद किया गया।
 
 एक टीम अटल चौक ग्राम नेगीगुड़ा पहुंची, पुलिस ने वहां पर भी 4 आरोपियों को धर दबोचा, जो 52 पत्ती के साथ पकड़े गए। आरोपियों के पास से 7500 रुपये भी जब्त किया गया। परपा क्षेत्र के ग्राम खपराभट्टी में भी दबिश दी गई, जहां से पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ ही 7000 रुपये नगद बरामद किया। पुलिस ने कुल 3 जगहों से 12 आरोपी व 23 हजार रुपए बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।


अन्य पोस्ट