बस्तर

साप्ताहिक बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 2 की मौत , 14 घायल
06-Nov-2021 6:31 PM
साप्ताहिक बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 2 की मौत , 14 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  6 नवंबर।
दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम करका में रहने वाले 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण दीपावली की खरीददारी करने के लिए दरभा के साप्ताहिक बाजार आये हुए थे, लेकिन वापस लौटने के दौरान मोड़ में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गई, इस हादसे में जहां 2 लोगो की मौत हो गई, वही 14 ग्रामीणों के साथ ही ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि ग्राम करका के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बुधवार को दरभा के साप्ताहिक बाजार में खरीददारी के लिए आये हुए थे, पूरी तरह से ग्रामीण अपना सामान खरीदने के बाद घर जाने के लिए निकले, जहां दरभा के आगे रामपाल मोड़ में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन में सवार 2 ग्रामीण बामन मंडावी 28 वर्ष, करका देवे 42 वर्ष चंद्रगिरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 ग्रामीण घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों के साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुँच कर घायलो को अस्पताल ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया, वही मृतको की जानकारी परिवार में लगते ही ग्राम करका में मातम छा गया, लोग अपने परिजनो को देखने अस्पताल में पहुचने लगे, वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।

घायलों में पालो 30 वर्ष करका, सामबती 24 वर्ष करका, बदरी 27 वर्ष करका, राजे मंडावी 40 वर्ष करका, पायके 35 वर्ष करका, जोगी मंडावी 37 वर्ष करका के अलावा उसकी 4 वर्ष की बेटी प्रतिभा, जिम्मे 32 वर्ष करका, बुदरी 45 वर्ष करका, मडडा कर्मा 30 वर्ष करका, सुकरी कर्मा 55 वर्ष करका, हिड़मे मंडावी 20 वर्ष करका, राजू कर्मा 35 वर्ष ड्राइवर, कुमारी 25 वर्ष करका  हैं।
 


अन्य पोस्ट