बस्तर

गुम मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपा
03-Nov-2021 5:43 PM
गुम मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपा

100 से अधिक बरामद, सुपुर्द सम्पत्ति की कीमत 10 लाख से अधिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 नवंबर।
बस्तर पुलिस ने गुम मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंपा। टेक बैक योर प्रापर्टी अभियान के तहत सौ से अधिक मोबाइल बरामद किए गए। कार्यक्रम में मौजूद मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंपे गए। सुपुर्द सम्पत्ति की कीमत 10 लाख से अधिक है।

 बस्तर जिले में सायबर सेल एवं अलग-अलग थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में मोबाईल धारको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गए थे। जिस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल को संबंधित मोबाईल धारकों को वापस दिलाने के संबंध में ञ्जड्डद्मद्ग ड्ढड्डष्द्म 4शह्वह्म् श्चह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4  नामक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अपूर्वा सिंह क्षत्रीय के पर्यवेक्षण में सायबर सेल के माध्यम से ञ्जड्डद्मद्ग ड्ढड्डष्द्म 4शह्वह्म् श्चह्म्शश्चद्गह्म्ह्ल4  अन्तर्गत 100 से अधिक मोबाईल बरामद किये गये।

आज 2 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा शौर्य भवन पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग जगदलपुर में संबंधित मोबाईल धारकों को 75 मोबाईल सौंपा गया। सौंपे मोबाईल की अनुमानित कीमत 10,00,000/-रूपये से अधिक  है।
 


अन्य पोस्ट