बस्तर
महाराजा अग्रसेन पुरस्कार से सम्मानित नायडू का जिला प्रशासन ने किया सम्मान
03-Nov-2021 5:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 नवंबर। राज्योत्सव पर राजधानी रायपुर में राज्य अलंकरण पुरस्कारों के तहत महाराजा अग्रसेन पुरस्कार से सम्मानित केएम नायडू का आज बस्तर जिला प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने सुश्री नायडू को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सुश्री नायडू को सामाजिक समरसता के लिए राज्य सरकार द्वारा सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित अंकरण समारोह में महाराजा अग्रसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे