बस्तर

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 मजदूर घायल
30-Sep-2021 4:02 PM
 ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 मजदूर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 सितंबर।
आज दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में वाहन में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें 112 डायल व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेकाज लाया गया, जहां तत्काल उनका उपचार शुरू कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि खपराभट्टी के पास से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट ईंट लेकर 4 मजदूर जिसमें रीता सेठिया, लखमी, शांति के अलावा बुधरी को लेकर धरमपुरा जा रहे थे। खपराभट्टी के पीछे सडक़ में गड्ढे में एक चक्का घुसने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 के साथ ही 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेकाज लाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। 
 

 


अन्य पोस्ट