बलरामपुर
प्रदेशभर में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 14 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी ब्लॉकों के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्तियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं एआईसीसी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत राय-मशविरा के बाद की गई हैं।
एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने उदयपुर नव संकल्प घोषणा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के ब्लॉकों के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
इसी कड़ी में संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से राजपुर ब्लॉक के लिए नीरज तिवारी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से राजपुर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
नीरज तिवारी वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। वे पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं तथा युवा कांग्रेस में सामरी विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। संगठन में उनके अनुभव, सक्रियता और समर्पण को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
नियुक्ति के बाद नीरज तिवारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजपुर ब्लॉक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
इसके अलावा शंकरगढ़ में विजय पैकरा, कुसमी में हरीश मिश्रा, वाड्रफनगर में सुषमा यादव, चाँदो में अब्दुल्ला खान, रामचंद्रपुर में मोहन सिंह, रघुनाथनगर में देवनारायण मरावी एवं बलरामपुर में समीर सिंह देव को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


