बलरामपुर

किसानों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की मांग, कृषि मंडी में बैठक, 16 तक लिमिट बढ़ाने का आश्वासन
13-Jan-2026 8:22 PM
किसानों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की मांग, कृषि मंडी में बैठक, 16 तक लिमिट बढ़ाने का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 13 जनवरी। कृषि मंडी परिसर में सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस नेता पुरनचंद जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। बैठक के दौरान किसानों ने विशेष रूप से अपनी क्रेडिट/खरीद लिमिट से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा।

बैठक में उपस्थित राजपुर तहसीलदार कावेरी मुखर्जी के साथ किसानों के हितों को लेकर सकारात्मक, सौहार्दपूर्ण एवं संतोषजनक चर्चा हुई। किसानों ने बताया कि क्रेडिट लिमिट कम होने के कारण उन्हें खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों की खरीद में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे खेती कार्य प्रभावित हो रहा है।

कांग्रेस नेता पुरनचंद जायसवाल ने किसानों की ओर से प्रशासन के समक्ष मजबूती से पक्ष रखते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समय पर अपनी कृषि गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक के दौरान तहसीलदार कावेरी मुखर्जी ने किसानों को आश्वस्त किया कि आगामी 16 तारीख तक सभी पात्र किसानों की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध रूप से की जाएगी। तहसीलदार के इस आश्वासन के बाद किसानों में राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला।

हालांकि किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा तक लिमिट नहीं बढ़ाई गई, तो वे अपने हक और अधिकारों के लिए पुन: चक्का जाम आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुरनचंद जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के साथ खड़ी रही है और आगे भी किसानों की आवाज को मजबूती के साथ प्रशासन तक पहुंचाती रहेगी।


अन्य पोस्ट