बलरामपुर

विनीता चौबे का निधन
13-Jan-2026 12:18 PM
विनीता चौबे का निधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज़, 12 जनवरी। अधिवक्ता दिलीप चौबे की पत्नी एवं प्राथमिक विद्यालय पीपरोल की प्रधान पाठक विनीता चौबे का शुक्रवार 10 जनवरी की दोपहर लगभग 2 बजे हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

स्व. विनीता चौबे एक कर्तव्यनिष्ठ, सरल एवं मिलनसार शिक्षिका के रूप में जानी जाती थीं। वे प्राथमिक विद्यालय पीपरोल में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत थीं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके असामयिक निधन से विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में गहरा दुख व्याप्त है।
परिवार में वे अपने पीछे पति अधिवक्ता दिलीप चौबे के अलावा एक पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ गई हैं।


अन्य पोस्ट