बलरामपुर
10 वाहनों से साढ़े 10 हजार शुल्क वसूला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 जनवरी। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार रामानुजगंज स्थित परिवहन चेकपोस्ट पर विगत दिनों यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से उन वाहनों पर केंद्रित रहा जिनमें फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध नहीं थे या जिनकी वैधता (एक्सपायरी) समाप्त हो चुकी थी, साथ ही इमरजेंसी गेट की स्थिति की भी जांच की गई।
अभियान के दौरान परिवहन प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में चेकपोस्ट टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुल 10 यात्री वाहनों की सघन जांच की। जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 10,500 रुपये की राजस्व राशि समन शुल्क के रूप में वसूली गई।
परिवहन प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है।
उन्होंने वाहन चालकों को हिदायत दी कि वाहनों में अनिवार्य सुरक्षा उपकरण जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, इमरजेंसी गेट आदि हमेशा दुरुस्त एवं वैध स्थिति में रखें, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति में जान-माल की रक्षा की जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस संपूर्ण कार्रवाई के दौरान रामानुजगंज परिवहन चेकपोस्ट का समस्त स्टाफ पूरी सक्रियता एवं मुस्तैदी के साथ कार्यरत रहा।


