बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर (बलरामपुर), 5 जनवरी। राजपुर धान खरीदी केंद्र में टोकन नहीं कटने से किसान बेहद परेशान हैं। धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय है, लेकिन केंद्र की खरीदी लिमिट फुल होने के कारण अब नए टोकन जारी नहीं हो रहे। ऐसे में सैकड़ों किसान अब भी धान बेचने से वंचित हैं।
राजपुर धान खरीदी केंद्र में 2000 से अधिक किसानों का पंजीयन किया गया है, लेकिन अब तक मात्र 40 फ़ीसदी किसान ही धान बेच पाए हैं। पहले यहां प्रतिदिन 2000 क्विंटल धान खरीदी की लिमिट थी, जिसे किसानों के आंदोलन के बाद 800 क्विंटल बढ़ाया गया, फिर भी टोकन कटवाना किसानों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।
किसानों का आरोप है कि बिचौलियों के टोकन प्राथमिकता से काटे जा रहे हैं, जबकि वास्तविक किसान धान बेचने के लिए चक्कर काट रहे हैं।
स्थिति यह है कि 31 जनवरी तक के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं और बड़ी संख्या में किसान धान बेचने के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। कर्ज से दबे किसान कहते हैं कि फसल नहीं बिकने पर वे आर्थिक संकट में फंस जाएंगे।
इसी मुद्दे को लेकर भारी संख्या में किसान किसान-किताब लेकर राजपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर टोकन जारी नहीं किए गए तो वे आंदोलन और चक्का जाम करेंगे। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान वापस लौटे और तीन दिन का अल्टीमेटम दिया।
एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने बताया कि धान खरीदी लिमिट बढ़ाने के लिए कलेक्टर को पत्र भेजा गया है। लिमिट बढऩे के बाद ही नए टोकन जारी किए जा सकेंगे।


