बलरामपुर
राजपुर, 5 जनवरी। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद राजन त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश जायसवाल पर तानाशाही रवैया अपनाने और बिना अनुमति अस्पताल परिसर में हरे-भरे पेड़ कटवाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद त्रिपाठी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि अस्पताल परिसर में लगे पेड़ों की छांव में ग्रामीण मरीज गर्मी के दिनों में आराम किया करते थे तथा पेड़ों से परिसर की सुंदरता भी बनी रहती थी। इसके बावजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बिना अनुमति कई पेड़ों को कटवा दिया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. रमेश जायसवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतपुर से राजपुर पदस्थ होने के बाद से वे न तो नियमित रूप से ओपीडी में बैठते हैं और न ही ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सेवाएं देते हैं। यहां तक कि आपातकालीन सेवा एवं पोस्टमार्टम कार्यों में भी उनकी भागीदारी नहीं है।
पार्षद ने मांग की है कि बिना अनुमति पेड़ कटवाने के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा प्रभारी बीएमओ को तत्काल हटाया जाए। इस मामले में राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने बताया कि जीवन दीप समिति की बैठक में केवल सूखे पेड़ काटने का निर्णय लिया गया था, हरे पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दी गई थी। पेड़ कटाई के मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है।


