बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शंकरगढ़, 26 दिसंबर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा रखकर माल्यार्पण किया गया।
26 दिसंबर 2 शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की वही प्रतिमा शंकरगढ़ चौक में रखी हुई पाई गई। इस स्थिति को देखकर स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की। लोगों का कहना है कि कार्यक्रम के बाद प्रतिमा को न तो किसी स्थान पर स्थापित किया गया और न ही उसकी देखरेख की गई।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के दौरान औपचारिकता पूरी करने के बाद प्रतिमा की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया। उनका कहना है कि यदि प्रतिमा को ससम्मान रखा जाता, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
इस मामले में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने हस्तक्षेप करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को शंकरगढ़ के नागरिक अनिल मिश्रा को सौंपा। इस दौरान बृजेश यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि उनके बताए सिद्धांतों—जनसेवा, ईमानदारी और सुशासन—को व्यवहार में अपनाने से दी जा सकती है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे व्यक्तित्व के सम्मान की रक्षा समाज और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की।


