बलरामपुर

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल का वार्षिक उत्सव
22-Dec-2025 10:46 PM
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल का वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 22 दिसंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित काका लरंगसाय कम्युनिटी हॉल रविवार को शिक्षा, संस्कृति और प्रतिभा के उत्सव का साक्षी बना, जब डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विद्यार्थियों की उपलब्धियों और अतिथियों के प्रेरक संबोधन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष शिला जायसवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य मुकेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, 12वीं बटालियन के सहायक सेनानी लुईस कुजूर, रामानुजगंज एसडीएम आनंदराम नेताम तथा थाना प्रभारी अजय साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं महात्मा हंसराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद म्यूजिक टीचर पिंटू दास एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत स्वागतम गीत ने पूरे सभागार में सकारात्मक ऊर्जा भर दी। गीत-संगीत के इस सुमधुर आरंभ ने अतिथियों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा चौथी के नन्हे कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। कर्मा नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छोटे से लेकर बड़े विद्यार्थियों ने बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं।

कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने हिंदू धर्म, चारों वेद और चारों युगों की महत्ता को भक्ति गीतों व नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। पिरामिड शैली में की गई देश भक्ति प्रस्तुति ने अतिथियों को भी ताली बजाने पर विवश कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य शासन से विद्यालय को मॉडल स्कूल की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जो वर्तमान में सांसद स्तर पर प्रक्रियाधीन है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही विद्यालय के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उन विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही नीट एवं जेईई क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अर्पण दुबे तथा 92 प्रतिशत अंक लाने वाली आयुषी दुबे (पिता शैलेश दुबे, प्राचार्य, नावाडीह हायर सेकेंडरी स्कूल) को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। पूरे आयोजन में अनुशासन, संस्कृति और प्रतिभा का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ सराहा।


अन्य पोस्ट