बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 22 दिसंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित झींगो खेल मैदान में चल रहे 15 दिवसीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा की उपस्थिति में की गई। इस प्रतियोगिता में जहां राजपुर की टीम विजई रही, वहीं गेनवार की टीम उप विजेता रही। दोनों ही टीमों को नगद पुरस्कार सहित शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।
राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत झींगो के खेल मैदान में 7 दिसंबर से जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले स्तर की 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में शिकारी क्लब गेनवार एवं राजपुर स्पाटन की टीम फ़ाइनल में पहुंची। फ़ाइनल प्रतियोगिता में शिकारी क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 78 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में राजपुर की स्पाटन टीम ने 5 विकेट खोकर 9वें ओवर में जीत हासिल की।
विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद एवं शील्ड तथा उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। वही इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बल्लेबाजी गेंदबाजी सहित एम्पायर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद विश्वास गुप्ता द्वारा एक ओवर में दो विकेट एवं बेहतर कैच पकडऩे वाले खिलाडिय़ों को 1100/- रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान मैच का कमेंट्री अरुण सोनी ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा सहित जनपद अध्यक्ष विनय भगत जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव महामंत्री बबलू यादव संतोष पांडये उदय यादव ग्राम झींगों व कर्रा के सरपंच व उपसरपंच विकास अम्बष्ठ पार्षद विश्वास गुप्ता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति के सदस्य संतोष सोनी ध्रुव सोनी नीरज यादव कृष्णा आर्यन रोशन मुकेश एवं जूनियर जे सहित अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा।


