बलरामपुर

बलरामपुर में घना कोहरा, दृश्यता शून्य, सडक़ों पर थमी रफ्तार
19-Dec-2025 10:48 PM
बलरामपुर में घना कोहरा, दृश्यता शून्य, सडक़ों पर थमी रफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 19 दिसंबर। उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरा देखने को मिला। हालात ऐसे रहे कि विजिबिलिटी (दृश्यता) लगभग शून्य हो गई, जिससे आम जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

 आज तडक़े से ही बलरामपुर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। सडक़ों पर कुछ ही मीटर की दूरी पर सामने का दृश्य नजर नहीं आया। राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखे, वहीं कई स्थानों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा।

कोहरे के चलते स्कूली बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए स्थिति सबसे अधिक जोखिम भरी है। हालांकि अब तक किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर और नमी के कारण आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और धीमी गति व सावधानी के साथ वाहन चलाएं।


अन्य पोस्ट