बलरामपुर

जिला अध्यक्षों के चयन पर युवा मोर्चा ने मनाई खुशी
18-Dec-2025 11:02 PM
जिला अध्यक्षों के चयन पर युवा मोर्चा ने मनाई खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 18 दिसंबर। भाजपा के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति एवं युवा मोर्चा के नए जिला अध्यक्षों के चयन पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा के सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बद्री यादव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुंशी सिंह और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगलम पांडे के बनने की खुशखबरी मिलने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने स्थानीय लरंगसाय चौक पर जोरदार जश्न मनाया।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और नए जिला अध्यक्षों के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। आयोजन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और उन्होंने पार्टी की नीतियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा भी की। उपस्थित युवाओं ने कहा कि नए अध्यक्षों के आने से जिले में संगठन को और मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी।

भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम गुप्ता एवं नंदकेश्वर गुप्ता ने कहा कि यह पार्टी और संगठन के लिए गर्व का पल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मिलकर पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें और जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी नए जिला अध्यक्षों को बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों में उनके साथ मिलकर जनता की सेवा करने का भरोसा जताया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद युवा मोर्चा के सदस्य खुशी-खुशी लौटे, लेकिन चौक पर जश्न का माहौल देर तक बना रहा। इस दौरान वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल अग्रवाल,शर्मिला गुप्ता,अरुण केसरी, सीताराम गुप्ता संजय गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी, विकास गुप्ता अर्जुन दास सिद्धांत यादव अर्पित जायसवाल आकाश तिवारी, अमित सिंह कृष्ण गुप्त, अमन पांडे कलाम मंसूरी सहित भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट