बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 दिसंबर। बलरामपुर जिला के सेमरसोत अभ्यारण्य के कोदौरा रेंज में लकड़ी जब्त की कार्रवाई की गई है। लूरगी बीट के ग्राम सरगावां में मुखबिर की सूचना पर जेम कुजूर के घर में तलाशी की गई।
यह कार्रवाई उप निदेशक, एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के निर्देश और अधीक्षक, सेमरसोत अभ्यारण्य बी. एस. भगत के मार्गदर्शन में रेंजर विनय टंडन के नेतृत्व में की गई। तलाशी के दौरान साल की चिरान लकड़ी के 20 नग और लकड़ी चीरने के 3 औजार जब्त किए गए।
जब्त वनोपज की अनुमानित कीमत 20,000 रुपये बताई गई है। वन विभाग ने जप्त सामग्री पर कार्रवाई करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 और वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज किया है। सभी वनोपज को विभागीय डिपो में जमा करा दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, हाल में की गई लगातार कार्रवाइयों के बाद क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई पर निगरानी बढ़ाई गई है।
विभाग ने यह भी बताया कि अभ्यारण्य के पी-471 और पी-34 के वन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के प्रयास को रोका गया है और भूमि को खाली कराया गया है।


