बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर-रामानुजगंज, 6 जनवरी। रघुनाथनगर पुलिस ने स्कूलों में चोरी करने वाले एक आदतन व शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न स्कूलों से चोरी की गई करीब 96 हजार 400 रुपये की सामग्री भी बरामद की गई है।
थाना रघुनाथनगर प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवगवई के शिक्षक गंभीर सिंह द्वारा थाना रघुनाथनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत में बताया गया कि 2 व 4 जनवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोडक़र कंप्यूटर, टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, प्रिंटर, डीजे साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट, चावल सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 64 हजार रुपये थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथनगर में धारा 305 ई, 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि घटना के समय ग्राम सरना निवासी प्रमोद साहू को चावल का बोरा ले जाते देखा गया था।
संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


