बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 जनवरी। संयुक्त टीम ने अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 68 बोरी अवैध धान सहित एक पिकअप जब्त किया है।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में जिले में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 25-2026 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम सक्रियता से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में प्रशासनिक अमले द्वारा बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पिकअप में भरी 68 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तरकाखांड निवासी छबिलाल यादव के द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित अवैध धान को जब्त कर थाना बलरामपुर के सुपुर्द किया गया।
इस दौरान तहसीलदार रवि भोजवानी सहित टीम मौजूद रही।


