बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 6 जनवरी। खेत से मटर तोडऩे पर एक मासूम बच्चे को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार दूसरी कक्षा में पढऩे वाला सात वर्षीय बालक स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पडऩे वाले खेत से मटर तोडक़र खाने लगा। इसी दौरान खेत मालिक ने बच्चे को पकड़ लिया और उसे घर ले जाकर रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा।
यह घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है। लडुआ निवासी कृष्ण नाथ टोप्पो का सात वर्षीय पुत्र रोज की तरह स्कूल जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी कपिल टोप्पो के खेत में लगे मटर को तोडक़र खाने लगा। तभी कपिल टोप्पो की नजऱ बच्चे पर पड़ी। आरोप है कि उसने बच्चे को दौड़ाकर पकड़ा और अपने घर ले जाकर रस्सी से बांध दिया तथा उसकी पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग मासूम के साथ हुई मारपीट की निंदा कर रहे हैं।


