बलरामपुर

मनरेगा दिवस मनाया
07-Dec-2025 10:06 PM
मनरेगा दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 7 दिसम्बर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आज मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत सभी 95 ग्राम पंचायतों में मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मनरेगा के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में चस्पा किए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर मनरेगा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की विधि भी ग्रामीणों को भी बताई गई। इस दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक मांग पत्र ग्राम पंचायत में जमा, स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने, महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने प्रेरित किया गया।

साथ ही मनरेगा अंतर्गत कार्यरत 100 प्रतिशत श्रमिकों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने पर भी विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में मोर गांव मोर पानी अभियान को और अधिक से अधिक गति देने के उद्देश्य जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के चयन एवं निर्माण पर जानकारी दी गई। आजीविका संवर्धन हेतु डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, जल संग्रहण संरचनाओं एवं अन्य जल संरक्षण कार्यों के लिए हितग्राहियों को जागरूक किया गया। युक्त धारा पोर्टल के माध्यम से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से बताया गया। जिससे विकास कार्यों की बेहतर योजना बनाई जा सके।

गौरतलब है कि जनपद पंचायत वाड्रफनगर 22 हजार 850 सक्रिय जॉब कार्ड एवं 41 हजार 920 सक्रिय श्रमिक पंजीकृत है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट