बलरामपुर

गैंगरेप-खुदकुशी: एफआईआर दर्ज नहीं करने पर टीआई लाइन अटैच, एएसआई सस्पेंड
06-Dec-2025 10:27 PM
गैंगरेप-खुदकुशी: एफआईआर दर्ज नहीं करने पर टीआई लाइन अटैच, एएसआई सस्पेंड

आईजी ने विभागीय जांच के दिए आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,6 दिसंबर। बलरामपुर जिला के सनावल क्षेत्र में विवाहिता और उसकी नाबालिग भतीजी से झारखंड के 3 युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया था। वारदात के बाद युवकों ने धमकी देते हुए कहा था कि किसी को बताओगे तो जान से मार डालेंगे। धमकी के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों में झारखंड के कुसुमियादागर निवासी सैयद अली , फैयाज अंसारी  और सोनू अंसारी शामिल हैं। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया था। मामले को संज्ञान में लेकर सरगुजा रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने एएसआई रोशन लकड़ा को सस्पेंड कर दिया, वहीं सनावल थाना प्रभारी गजपति मिरें को लाइन अटैच किया गया है। एएसआई और थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। करीब 3 महीने बाद 3 दिसंबर को नाबालिग से गैंगरेप और महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक 7 सितंबर को विवाहिता अपनी नाबालिग भतीजी के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। इस दौरान झारखंड के 3 युवक सैयद अली, फैयाज अंसारी और सोनू अंसारी जंगल में मिले। तीनों आरोपियों ने दोनों से गैंगरेप कि या।

जंगल में वारदात के बाद आरोपियों ने विवाहिता-भतीजी को धमकाया। आरोपियों ने कहा कि किसी को घटना की जानकारी दी तो जान से हाथ धो बैठेगो। इसके बाद तीनों आरोपी विवाहिता-भतीजी को जंगल में छोडक़र भाग गए। विवाहिता—भतीजी किसी तरह जंगल से अपने घर पहुंचे।।

परिजनों के मुताबिक वारदात के बाद से महिला सदमे में थी। महिला ने रात में 7 सितंबर की रात ही घर के पटाव में चढक़र फांसी लगा ली। 8 सिंतबर को महिला का शव मिला तो पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने बताया कि महिला का पति काम करने मध्यप्रदेश के जबलपुर गया था। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया। बाद में पता चला कि, महिला और नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था।

इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी फौरन सनावल पुलिस को दी, लेकिन सनावल पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। महिला के पिता ने सनावल पुलिस को आवेदन दिया। आरोपियों के खिलाफ एसडीओपी रामानुजगंज से शिकायत भी की थी।महिला के पिता ने भी आरोप लगाया था कि झारखंड के युवकों ने उनकी बेटी को फोन कर जंगल में बुलाया था। इसके बाद गैंगरेप किया और उसकी हत्या भी कर दी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और न ही मामले की जांच की।

बलरामपुर पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो नवंबर में महिला के पिता ने इसकी शिकायत सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा से की। आईजी ने मामले की जांच कराई। जांच में नाबालिग के साथ गैंगरेप करने की पुष्टि हुई।

सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि, नाबालिग से गैंगरेप और महिला के आत्महत्या करने के मामले में सनावल थाने में 3 महीने बाद 2 एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। तीनों आरोपी अभी फरार हैं,आरोपियों की तलाश की जा रही है।—-


अन्य पोस्ट