बलरामपुर

वनरक्षक से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
04-Dec-2025 9:39 PM
वनरक्षक से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,4 दिसंबर। वनरक्षक राजपुर सागौन बीट प्रभारी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वनरक्षक राजपुर सागौन बीट प्रभारी प्रमिट एक्का ने राजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि30 नवंबर को दोपहर 2 बजे वन खंड कक्ष क्रमांक 2758 में शासकीय कार्य बाघ गणना ट्रांजिट लाईन तैयार किया जा रहा था, उसी दौरान 3 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा जंगल के अंदर शराब सेवन कर रहे थे,जिसे देखकर आवेदक द्वारा अन्यत्र स्थान पर जाकर पीने हेतु समझाईश दी, तभी वन प्लस का मोबाईल के स्वामी व अन्य दो अज्ञात व्याक्ति के द्वारा तुम कौन हो कहने वाले कह कर प्रार्थी के साथ झुमाझपटी करते हुए  गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये पत्थर से मारे, जिससे प्रार्थी के सिर व चेहरा में चोट लगा है। उसके बाद प्रार्थी के वाहन क्रमांक सीजी 15 सीटी 0384 को पत्थर से मारकर सीसे को फोड़ दिये जिससे करीब 30-40 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राजपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से आरोपियो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुर्यप्रताप सिंह तथा आरोपी संतोष कुजूर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किये।

पुलिस ने दोनों आरोपी सूर्यप्रताप सिंह एवं संतोष कुजूर दोनों निवासी दामोदरपुर थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।


अन्य पोस्ट