बलरामपुर

दुकानों व गोदामों में आईटीसी के छापे
03-Dec-2025 10:23 PM
 दुकानों व गोदामों में आईटीसी के छापे

संदिग्ध सामान जब्त, संचालकों से पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 दिसंबर।
आज सुबह रामानुजगंज थाना क्षेत्र में आईटीसी की एक टीम ने कथित रूप से नकली गुटखा-सिगरेट की बिक्री और कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायतों के आधार पर कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। टीम पांच-छह वाहनों के साथ रायपुर से पहुंची और विभिन्न दुकानों तथा गोदामों की जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटीसी की टीम ने उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तलाशी ली, जिनके संबंध में डुप्लीकेट ब्रांडेड तंबाकू उत्पादों की बिक्री और कंपनी के कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की गई थीं।
जांच में स्टॉक, पैकिंग सामग्री, संदिग्ध पैकेट, बंडल और स्टिकर की पड़ताल शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ स्थानों से संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है और प्रतिष्ठान संचालकों से मौके पर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई अन्य स्थानों पर भी जारी रह सकती है। बाजार क्षेत्र में छापेमारी की जानकारी फैलने के बाद व्यापारी इस जांच को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
आईटीसी का कहना है कि पूरी जांच प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकृत जानकारी दी जाएगी। फिलहाल जांच गोपनीय रूप से जारी है।

 


अन्य पोस्ट