बलरामपुर

मासूम से मारपीट, शिक्षक गिरफ्तार
01-Dec-2025 10:41 PM
मासूम से मारपीट, शिक्षक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 1 दिसंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जवाखाडी, ग्राम पंचायत पलगी में एक मासूम बच्चे के साथ शिक्षक द्वारा की गई निर्दयतापूर्ण मारपीट के मामले में थाना त्रिकुण्डा पुलिस ने आरोपी शिक्षक उदय कुमार यादव (56 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी धनंजय यादव, निवासी ग्राम पलगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 7 वर्षीय पुत्र भागीरथी यादव, कक्षा दूसरी का छात्र, 28 नवंबर 2025 को स्कूल से घर आने पर गंभीर रूप से घायल था। बच्चे के दोनों गाल सूजे हुए थे, आँख में खून उतर आया था तथा तेज बुखार से वह दर्द में कराह रहा था। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि टिफिन के बाद शिक्षक उदय यादव शराब के नशे में कक्षा में आए और गिनती न बता पाने पर गाली-गलौज करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना त्रिकुण्डा में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 296, 115(2) बीएनएस तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 एवं 82 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। जांच में अपराध के प्रमाण मिलने पर आरोपी प्रधान पाठक उदय कुमार यादव, निवासी पलगी, को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बच्चों पर अत्याचार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट