बलरामपुर
अफसरों ने जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 नवंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी में प्राथमिक शाला जावाखाड़ी के एक शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। परिजनों के अनुसार घटना शुक्रवार की है, जिसमें दूसरी कक्षा में पढऩे वाले 7 वर्षीय बच्चे की आंख में चोट आई है।
परिवार का कहना है कि भोजन अवकाश के बाद शिक्षक ने छात्र से गिनती सुनाने को कहा। गलती होने पर शिक्षक ने थप्पड़ मारे, जिससे बच्चे के चेहरे पर सूजन और आंख में चोट आई।
पीडि़त छात्र के पिता धनंजय यादव ने आरोप लगाया है कि घटना के समय शिक्षक नशे की अवस्था में थे और पहले भी इस तरह की स्थिति में स्कूल आने की शिकायत रही है। परिजनों ने मामले की शिकायत त्रिकुंडा थाने में दर्ज कराई है।
शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध प्रारंभिक कार्रवाई के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को थाने भेजा गया है तथा निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
त्रिकुंडा थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने पुष्टि की कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले में नियमानुसार जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी फैलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस और शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।


