बलरामपुर

चाकू दिखा युवती व परिजनों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
29-Nov-2025 10:47 PM
चाकू दिखा युवती व परिजनों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

वाड्रफनगर/बसंतपुर,29 नवंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के  चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय बढ़ाकर युवती से मिलने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

चौकी वाड्रफनगर में प्राप्त शिकायत के अनुसार, दिवाली के दौरान आवेदिका की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए बदलापुर, जौनपुर (उ.प्र.) निवासी उत्कर्ष शुक्ला से हुई थी। कुछ दिन बाद आरोपी वाड्रफनगर कॉलेज पहुंचा और युवती से मुलाकात कर उससे सेल्फी ली तथा बातचीत के बहाने उसके घर का लोकेशन भी प्राप्त कर लिया। इसके बाद वह वापस उत्तर प्रदेश चला गया।

28 नवंबर की शाम करीब 4 बजे आरोपी अचानक आवेदिका के गांव पहुंच गया और हाथ में रखे चाकू को दिखाकर परिजनों को धमकाने लगा। परिजन जब पुलिस को फोन करने लगे तो वह मोटरसाइकिल लेकर भाग गया, लेकिन वाहन में खराबी आने के कारण उसने मोटरसाइकिल और चाकू पास के एक गेराज में छोड़ दिया तथा स्वयं वाड्रफनगर के यात्री प्रतीक्षालय में जाकर रुक गया।

आवेदिका की लिखित रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में धारा 331(5), 296, 351(3) बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे दबोचा तथा उसके कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष शुक्ला उ.प्र. को 29 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट