बलरामपुर

एग्रीस्टैक पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी
28-Nov-2025 8:54 PM
एग्रीस्टैक पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी

तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने मजबूर किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 28 दिसंबर। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राजपुर तहसील क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एग्रीस्टैक पोर्टल में लगातार हो रही तकनीकी त्रुटियों के कारण उपार्जन केंद्रों में धान बेचने से पहले रकबा एवं फसल सुधार कराना आवश्यक हो गया है। इसी के चलते किसान रोज़ाना तहसील कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

जब से धान खरीदी प्रारंभ हुई तब से अब तक किसान अपने रकबा चढ़वाने एवं फसलों का पंजीयन कराने लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी दर्जनों किसान राजपुर एसडीएम कार्यालय में शासन से प्राप्त वन भूमि के पट्टा की जमीन में लगाये गए फसल पंजीयन नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे।

उन्होंने राजपुर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत चार-पाँच वर्षों से वन भूमि की पट्टे में धान की फसल लगाकर बेचते आये हैं। इस वर्ष हमारी फसलों का गिरदावरी होने के बाद भी लगभग दो सौ किसानों का राजस्व भूमि में पंजीयन होने के बाद वन भूमि की फसल का पंजीयन नहीं किया जा रहा है, जिससे किसान अत्यंत परेशान हैं।

उन्होंने इस मामले में पांच दिवस के भीतर समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुए कहा कि हम पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपने फसलों को बेच सके और लिए हुए कर्ज को चुका सके।

  किसानों ने बताया कि पोर्टल में पंजीयन कराने के बावजूद कई खसरा नंबरों में धान की जगह मक्का जैसे अन्य फसल दर्ज दिख रहा है, वहीं कई किसानों का रकबा शून्य प्रदर्शित हो रहा है। इस वजह से उपार्जन केंद्रों में धान बिक्री करना संभव नहीं हो पा रहा है।


अन्य पोस्ट