बलरामपुर
भाटापारा, 28 नवंबर। विधायक इन्द्र साव की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कई निर्णय लिए गए।
बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टर के न होने पर मरीजों को मिलने वाली सुविधा न मिलने पर विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए इस विषय पर मांग पत्र भेजने का निर्देश दिया, वहीं उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की बात कहते हुए अस्पताल परिसर में आवश्यक सुधार का निर्देश दिया। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विधायक इंद्र साव ने कहा कि यह अस्पताल भाटापारा शहर का ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का बड़ा अस्पताल है। यहां पर आने वाले मरीज बड़े विश्वास के साथ यहां आते हैं कि यहां की चिकित्सा सुविधा अच्छी मिले, हमें प्रयास करना होगा कि यहां आने वाले मरीजों को प्रारंभिक चिकित्सा अच्छी मिले।
वहीं इस अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल स्टाफ सदैव सजग रहे। अस्पताल में विभिन्न विभागों के प्रमुख डॉक्टरों की कमी पर उपस्थित सदस्यों ने चिंता जाहिर की वही महत्वपूर्ण विषय पर मांग पर शासन स्तर पर भेजने का निर्णय लिया गया, वहीं श्री साव ने इस विषय को लेकर और अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्ॅटरों की पदस्थापना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री से मिलने की बात कही।
बैठक में विभिन्न एजेेंडे अस्पताल में उचित साफ-सफाई हेतु आया रखने, मेन गेंट में वाचमैन एवं पुलिस व्यवस्था, पार्किंग की असुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में बने नलघर (वाटर ए.टी.एम.) को डिसमेंटल करने, लेबर वार्ड, आई ओ.टी. जनरल वार्ड, में वायरिंग व दिवाल पेंट-पुट्टी व ए.सी. लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक उपरांत विधायक श्री साव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और उपस्थित बीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ओपीडी में आने वाले मरीजों को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए आभा एप्प रजिस्टर्ड करके अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर तुरंत पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया को शालीनता से समझाने और वहीं किसी मददगार रखने को कहा।
बैठक में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


