बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 नवंबर। थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम की विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतका के झारखंड निवासी पिता ने तीन युवकों पर उनकी पुत्री के साथ गैंगरेप कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पिता ने इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रामानुजगंज को लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदक ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह लगभग छह-सात वर्ष पूर्व हुआ था। उसके दो पुत्र हैं। घटना के समय मृतका का पति मजदूरी के लिए जबलपुर (मध्यप्रदेश) गया हुआ था।
आवेदक के अनुसार, सैयद अली , फैयाज अंसारी तथा सोनू अंसारी तीनों निवासी कुसुमियादामर, थाना बरडीहा, जिला गढ़वा (झारखंड) — मृतका से मोबाइल फोन पर संपर्क में थे। आरोप है कि उन्होंने उसे फोन कर घर से लगभग एक से दो किलोमीटर दूर जंगल में बुलाया, जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक रेप किया। इसके बाद 7 सितंबर को मृतका के घर पर ही गला दबाकर नायलॉन की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
आवेदक ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना सनावल में शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया और केवल जांच का आश्वासन दिया। अब तक किसी आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विवश होकर मृतका के पिता ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, रामानुजगंज से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी इस जघन्य घटना की पारदर्शी जांच कर पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की है।


