बलरामपुर

फुटबॉल टूर्नामेंट: झारखंड की चुटिया टीम रही विजेता
01-Nov-2025 8:40 PM
फुटबॉल टूर्नामेंट: झारखंड की चुटिया टीम रही विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नगर के हाई स्कूल मैदान में स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में काका लरंगसाय एवं स्वर्गीय राधेश्याम जयसवाल की स्मृति में आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने किया। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि, जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच झारखंड की चुटिया टीम और छत्तीसगढ़ की सीजी टाइगर बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में झारखंड की चुटिया टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक देर शाम तक मैदान में जमे रहे और उत्साहपूर्वक खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवा वर्ग में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे।

आयोजन समिति के संरक्षक अशोक जायसवाल एवं संयोजक आकाश गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ और झारखंड की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। आगामी 16 दिनों तक प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें प्रतिदिन 2 से 3 मैच खेले जाएंगे। खिलाडिय़ों और दर्शकों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।नगर में लंबे समय बाद इस स्तर का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने पर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। हाई स्कूल मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और वातावरण में खेलों के प्रति उमंग झलक रही है।

 उद्घाटन समारोह ने क्षेत्रीय खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।


अन्य पोस्ट