बलरामपुर
शिक्षक संगठन ने डीईओ से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 31 अक्टूबर। शिक्षक संघ ने विभागीय एप्स के माध्यम से शिक्षकों के व्यक्तिगत (पर्सनल) डेटा लीक होने की गंभीर आशंका जताई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज को शिकायत पत्र सौंपा गया है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि बीते एक सप्ताह से शिक्षकों को विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल आ रही हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच रायपुर या समग्र शिक्षा रायपुर के नाम से कॉल करने वाले व्यक्ति शिक्षकों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। कॉल करने वाले शिक्षक के व्यक्तिगत विवरण, संस्था का नाम व अन्य जानकारी सटीक रूप से बताकर भरोसा दिलाते हैं और बाद में अश्लील वीडियो या फोटो भेजकर डराने-धमकाने के साथ पैसों की मांग करते हैं।
शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि यह स्पष्ट संकेत है कि विभाग का डेटा किसी न किसी माध्यम से लीक हो रहा है। समय-समय पर विभाग द्वारा विभिन्न गूगल लिंक या एप्स के माध्यम से जानकारी एकत्र की जाती है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं है।
संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने मांग की है कि इस विषय पर विभागीय स्तर पर तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में शिक्षकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो आगे किसी भी प्रकार के एप्स या लिंक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराना शिक्षकों के लिए संभव नहीं होगा। संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस प्रकरण में उचित निर्णय एवं आवश्यक मार्गदर्शन की मांग की है।


