बलरामपुर

समीक्षा-आलिया ने संभाग स्तरीय प्रश्न मंच में मारी बाजी
30-Oct-2025 10:45 PM
समीक्षा-आलिया ने संभाग स्तरीय प्रश्न मंच में मारी बाजी

रामानुजगंज, 30 अक्टूबर। सेजेस रामानुजगंज एवं सेजेस बलरामपुर (हिंदी माध्यम) की प्रश्न मंच टीमों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ दोनों टीमों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

सेजेस रामानुजगंज की छात्राएं समीक्षा तिवारी एवं आलिया आफरीन ने अद्भुत प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है।

विद्यालय के शिक्षकों का इस सफलता में अहम योगदान रहा। प्राचार्य हरिओम कुमार गुप्ता एवं संपूर्ण विद्यालय शिक्षकों ने विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित किया, मार्गदर्शन दिया और प्रतियोगिता के प्रति उनमें उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार किया। उनके प्रेरणादायी सहयोग से ही छात्र-छात्राओं ने यह सराहनीय उपलब्धि हासिल की।


अन्य पोस्ट