बलरामपुर

700 बोरी अवैध धान जब्त
30-Oct-2025 10:38 AM
700 बोरी अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 29 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीरनीधी नन्देहा के नेतृत्व में तहसील रघुनाथनगर के ग्राम पंडरी में 700 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है।

ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर नन्देहा ने बताया कि ग्राम पंडरी निवासी चंबलपति के द्वारा बाहर से लाकर अपने घर में अवैध रूप से लगभग 700 बोरी धान भण्डारित किया गया था, जिसको जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट