बलरामपुर

गोपाष्टमी पर देवगई आदर्श गौशाला में यज्ञ, हवन व गौ संगोष्ठी
30-Oct-2025 10:38 AM
गोपाष्टमी पर देवगई आदर्श गौशाला में यज्ञ, हवन व गौ संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 29 अक्टूबर। कार्तिक मास की गोपाष्टमी तिथि के अवसर पर स्थानीय देवगई आदर्श गौशाला में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ-हवन, गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ संगोष्ठी एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

पूजन कार्यक्रम विनय कुमार पांडेय जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य जजमान के रूप में गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष आनंद चौबे जी, गौ सेवा आयोग के सदस्य अंकित कलवार जी एवं राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे। पूजन उपरांत गौ भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें गौ माताओं को गुड़, फल आदि अर्पित किए गए।

इस अवसर पर आदर्श गौशाला अध्यक्ष बद्री यादव (सभापति), जिला पंचायत सदस्य मुंशी राम , जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी , शैलेश गुप्ता , अनोज यादव , अशर्फी यादव जनपद सदस्य राजकुमार यादव गौशाला उपाध्यक्ष अरविंद प्रजापति सचिव देव कुमार सिंह धर्म प्रकाश केसरी आकाश तिवारी मनोज प्रजापति मनोज यादव पंचम कुशवाहा विमल दुबे जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी, माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय बना रहा।


अन्य पोस्ट