बलरामपुर
प्रताडऩा का वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,26 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदीकला निवासी सीआरपीएफ के जवान ने अपने पत्नी व सास-ससुर सहित ससुराल वालों के खिलाफ पैसे को लेकर गंभीर आरोप लगाया हैं। एक वीडियो जारी किया है जिसमे उसने ससुराल वालों के ऊपर पैसे का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। वहीं जवान ने ससुराल वाले के प्रताडऩा से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। उसे अंबिकापुर में भर्ती करया गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कुंदीकला निवासी राजाराम प्रजापति जम्मू कश्मीर के लाल चौक में सीआरपीएफ 132 बटालियन में पदस्थ है।
2021 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान राजाराम प्रजापति ने अपने पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ पैसे को लेकर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है। जारी वीडियो में राजाराम प्रजापति ने कहा है कि उसका ससुराल बलरामपुर जिले के ग्राम अधौरा में है उनको ससुराल वाले पैसे को लेकर दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उसने वीडियो में कहा है कि वह जब-जब छुट्टी से घर वापस आता है तब तक ससुराल वाले उनसे पैसे की मांग करते हैं और उसे काफी प्रताडि़त किया जाता है। इन सब से प्रताडि़त होकर सीआरपीएफ के जवान ने जहर के सेवन कर लिया।
उसे गंभीर हालत में अम्बिकापुर भर्ती कराया गया है जहाँ वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अम्बिकापुर के मणिपुर थाना मामले की जाँच में जुटी है।


