बलरामपुर

संभागायुक्त ने किया वाड्रफनगर का सघन दौरा
24-Oct-2025 11:13 PM
संभागायुक्त ने किया वाड्रफनगर का सघन दौरा

 राजस्व व वन विभाग के कार्यों का किया निरीक्षण

बलरामपुर,24 अक्टूबर। सरगुजा संभाग आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत राजस्व एवं वन विभाग द्वारा किए गए संयुक्त वन सर्वेक्षण कार्यों का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त श्री दुग्गा ने ग्राम मेंढारी, स्याही, गोंदला का भ्रमण कर वहां की नारंगी भूमि का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से सर्वेक्षण की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात् संभाग आयुक्त श्री दुग्गा ने ग्राम रजखेता के जंगलों में चल रहे पेड़ों की छटाई (एशियाई कूप) का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त शारदा अग्रवाल, अपर कलेक्टर आर. एस. लाल, अनुविभागीय अधिकारी नीर नंदेहा, तहसीलदार, एसडीओ फॉरेस्ट, नायब तहसीलदार, रेंजर, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट