बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 24 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बरियों पुलिस के अनुसार, मृतका किरन पहाड़ी कोरवा अपने पति कुन्दन पहाड़ी कोरवा के साथ ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में रहती थी।22 अक्टूबर को दोनों के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर विवाद हुआ। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो बनाती थी, जिससे वह नाराज रहता था। इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनके बीच विवाद चल रहा था।
घटना के दिन सुबह किरन फिर से मोबाइल और बिजली तार जोडऩे को लेकर झगड़ा करने लगी। इसी दौरान उसने घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठा लिया। आरोपी के मुताबिक, धक्का-मुक्की के दौरान चाकू किरन के सीने में जा घुसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पड़ोसी हिरनराम पहाड़ी कोरवा ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बरियों पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मामले में आरोपी कुन्दन राम को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में धारा 103(1) भा.न्यां.सं.*के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
बरियों पुलिस का कहना है कि यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी है, जिसमें सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर उत्पन्न मतभेद ने गंभीर रूप ले लिया। विवेचना जारी है।


