बलरामपुर

भंवरलाल दलको बांध में मिली लावारिस लाश, जांच
23-Oct-2025 9:19 PM
भंवरलाल दलको बांध में मिली लावारिस लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/तातापानी, 23 अक्टूबर। क्षेत्र के भंवरलाल दलको बांध में लावारिस हालत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तातापानी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह बांध के किनारे कुछ ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने पानी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी उमेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों में लापता व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रही है ताकि शव की पहचान हो सके। चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान न होने के कारण फिलहाल उसे फ्रीजर में रखने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पहचान हो जाती है, तो तत्काल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। फिलहाल बॉडी को संरक्षित रखा जा रहा है।

लाश मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएँ फैल गई हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे की सच्चाई का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।


अन्य पोस्ट