बलरामपुर

गौवंश पूजन व पशुधन जागरूकता शिविर
23-Oct-2025 9:12 PM
गौवंश पूजन व पशुधन जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 23 अक्टूबर। पशुधन विकास विभाग जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के उपसंचालक डॉ. शिशिरकांत पांडेय के मार्गदर्शन में गत 22 अक्टूबर 2025 को गौवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर जिले में गौसेवा और पशुधन संरक्षण से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला गौसेवा आयोग समिति के अध्यक्ष आशीष केशरी, जिला गौसेवा समिति के सदस्य विनोद गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, बिगन सिंह, राजकुमार दयाल, अंकित कलवार, तथा विकासखंड स्तरीय अध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में उपसंचालक प्रतिनिधि डॉ. अनीस सोनवानी, पशुधन विकास विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. एस.एस. सेंगर (रामचंद्रपुर), डॉ. एम.एस. मरकाम (शंकरगढ़) एवं एमवीयू रामचंद्रपुर टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

ग्राम पंचायत देवगई के आदर्श गौशाला एवं कल्याण संस्थान देवगई, तथा श्याम श्यामा गौसेवा समिति देवीगंज में गौवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सरसंघ चालक मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष मुद्रिका सिंह, जिला कृषि स्थायी समिति के सभापति बद्री यादव, जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, गौशाला संचालक आनंद चौबे, अध्यक्ष देवकुमार सिंह, बजरंग दल अध्यक्ष एवं उनके सहयोगी सदस्यगण उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों द्वारा विधि-विधान से गौवंश का पूजन कर उन्हें गुड़-चना खिलाया गया। तत्पश्चात गौसेवा समिति की परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई, जिसमें गौधाम संचालन एवं रखरखाव से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा एवं पशुधन जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें गौशाला के पशुओं का उपचार, मिनरल मिक्सचर, कैल्शियम लिक्विड, औषधियों का वितरण तथा आवश्यक टीकाकरण कार्य किया गया।

शिविर में पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे कृषि ऋण कार्ड वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी पशुपालकों को दी गई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने गौसंवर्धन एवं पशुधन विकास के क्षेत्र में निरंतर जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।


अन्य पोस्ट