बलरामपुर
शहीद परिवारों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 अक्टूबर। भारतीय पुलिस बल के वीर जवानों द्वारा देश सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रात: 9 बजे किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने वर्ष 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए जवानों के नामों का वाचन करते हुए सम्मान सूची को स्मारक पर अर्पित किया। रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी ने अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए शहीदों को सलामी दी। ततपश्चात् कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं शहीद परिवारों ने शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारों का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
तथा उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।


