बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 अक्टूबर। थाना रघुनाथनगर पुलिस ने सीएचसी रघुनाथनगर में ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ नर्स से अभद्रता एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला 16 अक्टूबर का है, जब स्टाफ नर्स, सीएचसी रघुनाथनगर ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सिंहलाल अगरिया रमेशपुर, थाना रघुनाथनगर, अपने भाई के इलाज में देरी होने की बात कहकर शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा और महिला स्टाफ नर्स के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।आरोपी ने लगभग दो घंटे तक अस्पताल परिसर में उपद्रव मचाया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 221, 224, 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सिंहलाल अगरिया को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


