बलरामपुर

रजत जयंती वर्ष पर होगा तीन दिनी राज्योत्सव
18-Oct-2025 9:46 AM
 रजत जयंती वर्ष पर होगा तीन दिनी राज्योत्सव

कलेक्टर-एसपी ने ली तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,17 अक्टूबर। रजत जयंती पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा, इन्हीं तैयारियों के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 राज्योत्सव हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रम में स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही जिला बनने के यात्रा की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम का सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

आगामी राज्योत्सव के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने बैठक पश्चात राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित होने वाले स्थल जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल ग्राउंड का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा सजावट, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा है।


अन्य पोस्ट