बलरामपुर
मंत्री नेताम बोले-सुरक्षा को लेकर बनाई जाएगी नई योजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 16 अक्टूबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में बुधवार को कन्हर नदी में मछली पकडऩे गया युवक अब तक लापता है। दो दिन गुजरने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। गुरुवार को सुबह से ही डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। रामानुजगंज एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 14 निवासी काशी भुइयां (32 वर्ष) बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कन्हर एनीकट के पास मछली पकडऩे गया था। उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नदी में गिर गया। तेज बहाव के चलते वह कुछ ही क्षणों में पानी में बह गया और आंखों से ओझल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार को सर्च अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह होते ही डीडीआरएफ की टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक लगातार खोजबीन जारी रही, पर खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी लोगों से नदी किनारे सतर्क रहने और पानी में न उतरने की अपील कर रहे हैं।
मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे स्थल पर, बोले- सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे
इसी बीच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी अपने रामानुजगंज प्रवास के दौरान घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने लापता युवक के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री नेताम ने कहा यह बेहद दुखद घटना है। युवक नदी में काम कर रहा था और इसी दौरान वह डूब गया। त्योहारी माहौल में किसी परिवार पर ऐसा दुख आना बहुत पीड़ादायक है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि खोज अभियान तेज किया जाए। आवश्यकता पडऩे पर बाहर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि, कन्हर नदी सुंदर जरूर है, लेकिन इसके बहाव और गहराई को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं है। यहां मछली मारना, नहाना या इसे रास्ते के रूप में उपयोग करना पूरी तरह असुरक्षित है। विभाग और नगर पालिका समय-समय पर लोगों को सतर्क करती रही है, लेकिन अब सुरक्षा को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी। नदी में मौजूद खतरनाक पत्थरों को हटाने और सुरक्षा गेट की व्यवस्था को और सख्त करने पर भी समीक्षा की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिल ढांढस बंधाया।
नदी की खूबसूरती के पीछे छिपा खतरा
कन्हर नदी की लहरें जितनी मनमोहक हैं, उतनी ही खतरनाक भी। काशी भुइयां की यह घटना इस बात की सख्त चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन ने नदी किनारे किसी भी प्रकार की गतिविधि को सतर्कता के साथ करने की सख्त हिदायत दी है।


