बलरामपुर

शंकरगढ़ में लूट का फरार आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार
15-Oct-2025 10:55 PM
शंकरगढ़ में लूट का फरार आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/शंकरगढ़, 15 अक्टूबर। वर्ष 2020 में थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई लूटकांड का 5 वर्षों से फरार आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरफ्तारी के डर से पहचान छिपाकर लुक छिप कर मुम्बई में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि शंकरगढ़ निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल ने थाना शंकरगढ़ में 11 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि,10 दिसंबर 2020 को प्रार्थी अपने घर शंकरगढ़ में शांतिपाठ कराने हेतु बाबा संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद, आंसुतोष सिंह, संजय मिश्रा को अपने घर पर बुलाया था। जिस पर वे लोग अपने स्कार्पियो क्रमांक एम.पी. 19 सी.बी. 9280 से करीब 1.30 बजे दोपहर में प्रार्थी के घर पर आये थे। घर में पूजा पाठ हेतु चांदी के गणेश एवं लक्ष्मी जी की मूर्ति तथा नगदी रकम एक लाख इकहत्तर हजार रूपये को एक थाली में रखकर घर में पूजा पाठ होने के पश्चात् संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद महराज के कहने पर उस पूजा सामग्री को विसर्जन हेतु किसी नदी में प्रवाहित करने हेतु बोला गया तथा पैसे के शुद्धीकरण हेतु नदी का जल छिडक़ने हेतु कहा गया था। बाबा के कहने पर प्रार्थी अपने साथी इन्द्रदेव सिंह के साथ बाबा लोगों के साथ उन्हीं के गाड़ी में विसर्जन हेतु भोंदना नदी गये थे। जैसे ही प्रार्थी पूजा सामग्री को विसर्जन हेतु नदी में पहुंचे, बाबा लोग पीछे से प्रार्थी को धक्का दे दिया जिससे प्रार्थी जमीन पर गिर गया और प्रार्थी के गले में पहने सोने क ी चेन करीब तीन तोला को लूट लिये तथा पूजा थाली में रखा नगदी रकम एक लाख इकहत्तर हजार रूपये, चांदी की गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर भाग गये थे। घटना के बाद घर से गाड़ी बुलाकर बाबा लोगों का पीछा किया परन्तु उन बाबाओं को कहीं पता नहीं चला।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 392, 420, 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के एक आरोपी आंसुतोष सिंह म.प्र. से नगदी रकम दस हजार एक सौ रूपये, स्कार्पियो वाहन क्रमांक एम.पी. 19 सी.बी. 9280, मोबाईल, एक जोड़ी लकड़ी का चप्पल, यू.पी. 64 सी.के. 5464 का नम्बर प्लेट पूजा पाठ कराने वाला माला को 12 दिसंबर 20 को जब्त कर लिया गया था तथा 12 दिसंबर को आरोपी आंसुतोष सिंह से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया था।

 प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी संजय मिश्रा एवं एक अन्य की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा अत्याधुनिक तकनीक एवं उत्कृष्ट दक्षता दिखाते हुए आरोपी संजय मिश्रा को मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया। आरोपी संजय मिश्रा म.प्र. को जेएमएफसी न्यायालय राजपुर में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।


अन्य पोस्ट