बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 15 अक्टूबर। ग्राम पंचायत महावीरगंज में गौहत्या के आरोप में विजयनगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मांस (कच्चा एवं पका) तथा चाकू, कटार जैसे औजार बरामद किए।
थाना रामानुजगंज अंतर्गत चौकी विजयनगर में अपराध क्रमांक 171/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 325, 229, 338, 3(5) बीएनएस, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार सभी आरोपी महावीरगंज, चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, 15 अक्टूबर को ग्राम महावीरगंज निवासी अस्तु यादव ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्तियों ने मिलकर रात 2 से 3 बजे के बीच अपने घर में एक बछड़े का वध कर उसका मांस आपस में बांटा।
रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुँचा और चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।


