बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज़, 11 अक्टूबर। सनावल स्थित विश्राम गृह में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम अपने गृह ग्राम सनावल में उपस्थित रहे। साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कृषक एवं ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी संबोधन को सुना।
प्रधानमंत्री ने देशभर में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी 42,000 रुपए करोड़ से अधिक की परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे किसानों के लिए ‘खुशहाली की दीपावली’ बताते हुए कहा कि ये योजनाएँ कृषि उत्पादन बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने गृह ग्राम सनावल में आमजनों के बीच बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना देश के अन्नदाताओं के जीवन में समृद्धि और स्थायित्व का नया अध्याय लिखेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने इस ऐतिहासिक पहल को किसानों के हित में एक बड़ा कदम बताया।


