बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 अक्टूबर। आज सुबह वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रामानुजगंज के पीपरोल गांव निवासी रामनाथ भुइया (62 वर्ष) आज सुबह वृद्धा पेंशन लेने के लिए पैदल ही 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जामवंतपुर के ग्रामीण बैंक गए थे। बैंक में खाता होल्ड होने ने करण पेंशन नहीं मिलने से निराश होकर वापस लौट रहे थे इस दौरान दोपहर लगभग 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वह सडक़ पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
घटना स्थल के आसपास लोगों का आना-जाना होता रहा, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। काफी देर तक घायल वृद्ध सडक़ पर तड़पते रहे। इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने घटना की सूचना जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव को दी।
सूचना मिलते ही सभापति बद्री यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और बिना देर किए अपने वाहन से घायल रामनाथ भुइया को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया।
यह घटना न केवल संवेदनशीलता की मिसाल बनी, बल्कि समाज में व्याप्त संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े करती है।
घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और आगे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।—-


